Sahar Thana: सहार थाने के टॉप टेन अपराधी अंकित कुमार उर्फ गुगुन बरूही गांव से गिरफ्तार, उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
- हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव से गुरुवार की रात पकड़ा थाने का टॉप टेन अपराध कर्मी
- गुरुवार की रात किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी, तभी पहुंच गयी पुलिस
- गिरफ्तार अपराधी कर्मी के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद
Sahar Thana आरा। सहार थाने की पुलिस द्वारा रंगदारी सहित विभिन्न कांडों में आरोपित एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। उसे गुरुवार की रात उसे सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़ा गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी बरूहीं गांव निवासी योगेश्वर राय का पुत्र अंकित कुमार उर्फ गुगुन है। वह सहार थाने के टॉपटेन अपराधियों में भी शामिल था।
पढ़ें :- सहार दोहरा हत्याकांड, पांच सौ रुपए भाड़े के विवाद में गई दो लड़कों की जान
एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि सहार थाने के टॉप टेन अपराधी अंकित कुमार उर्फ गुगुन बरूही गांव में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उसके पास हथियार और गोली भी है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल बरूहीं गांव में छापेमारी की गयी। टीम जब बरुही गांव स्थित स्कूल के पास पहुंची, तो एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। हालांकि पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अंकित कुमार उर्फ गुगुन का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास भी रहा है। रंगदारी, गोली मारने, मारपीट और हत्या के प्रयास, शराब और गोली मारने सहित अन्य मामलों में उसका नाम आया है। सहार थाने के टॉप टेन अपराधियों में भी इसका नाम शामिल है। छापेमारी टीम में एएसआई विजेंद्र प्रसाद सहित सहार थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।