Sakdi Bazar-दिनदहाड़े हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी
घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी बाजार पर बुधवार की दोपहर घटी घटना
आरा। भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन अपराधी किसी न किसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे है। वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम दिखाई दे रही है। ताजा मामला जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के Sakdi Bazar सकड्डी बाजार की है। जहां दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर कपड़ा दुकानदार समेत दो को गोली मार दी। जिसमे कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई। पढ़ें- अश्लीलता की हांडी में लोकप्रियता की खिचड़ी पकाते भोजपुरी गायक
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकी मृतक के दोस्त का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतक को गोली बायें साइड सीने व कंधे के बीचो-बीच ऊपर लगी है। जबकि जख्मी उसके दोस्त को गोली दाहिने पैर में घुटने पर लगी है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
जानकारी के अनुसार मृतक भोजपुर कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी नरेश चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र राजू चौधरी है। वही जख्मी उसी गांव का निवासी हितनारायण भगत का 25 वर्षीय पुत्र मनराज राज है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
इधर जख्मी युवक के साथ दुकान पर रहे उसके पुत्र राजवीर ने बताया कि जब पापा अपने दोस्त के साथ Sakdi Bazar दुकान में सोये हुए थे। उसी बीच दो हथियारबंद अपराधी मुंह बांधकर आये और राजू कौन हैं पूछने लगे। उसने बताया की पापा सोये है। जिसके बाद हथियारबंद अपराधियों ने उसके पिता राजू चौधरी एवं उनके दोस्त मनराज राज को गोली मार दी।जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पढ़ें- बीसीसीआई ने क्या कहा अपने विदेशी खिलाडियों से ?
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी राजू चौधरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आये जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.आशुतोष कुमार ने देख राजू चौधरी को मृत घोषित कर दिया। पढ़ें- किसके परामर्श से लालू यादव के पार्टी का नाम रास्ट्रीय जनता दल रखा गया था ?