Salempur youth – चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में गुरुवार की शाम घटी घटना
इलाज के लिए सदर अस्पताल आने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर (Salempur youth) गांव में गुरुवार की शाम करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड दिया। घटना के बाद लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक सलेमपुर गांव निवासी द्वारका सिंह का 37 वर्षीय पुत्र रामानुज कुमार सिंह हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज शाम वह खेत में पटवन करने के लिए गए थे। उसी दरमियान वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।
Salempur – The youth who went to the farm was hit by the current
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
परिजन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था।मृतक के परिवार में मां धनपातो देवी, पत्नी रिंकू देवी, दो पुत्र अमित, आनंद एवं एक पुत्री अंजनी कुमारी है। घटना के बाद मृतक youth के घर Salempur में कोहराम मच गया है।
Ara Kshatriya School – परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा
शाहपुर बना हॉट सीट, रोमांचक मुक़ाबके के असार,राजनीत के दिग्गज परिजनों की प्रतिष्ठा की लड़ाई
निःशब्द भावुक राकेश ओझा ने बस इतना ही कहा बाबा ऐ बेर माई खड़ा बाड़ी,राउरे सब के देखे के बा..
दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने चुनावी संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया