बालू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की मौत, इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम, कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित लाइन होटल के समीप शनिवार की सुबह घटी घटना
आरा। आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित लाइन होटल के समीप शनिवार की सुबह बालू से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कैमूर (भभुआ) जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के कैथिया गांव निवासी मनोज कुमार यादव का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है। वह पेशे ट्रैक्टर चालक था। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह चार महीनों से कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रहकर ट्रैक्टर चलाता था। आज सुबह वह कोईलवर सोन नद घाट से बालू लोड कर सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज जा रहा था। उसी दौरान राजापुर गांव स्थित रामजी साह लाइन होटल के समीप उसकी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। वह उसके नीचे दब गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके स्थानीय लोग उसे आरा सदर अस्पताल ले आये जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक के परिवार में मां मीना देवी, एक भाई मुकेश कुमार एवं एक बहन अंशु कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की मां मीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।