Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
HomeNewsअनाज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटा, दो की मौत

अनाज लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलटा, दो की मौत

sangam tola जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला टेढ़का मोड़ के समीप घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला (sangam tola) टेढ़का मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम अनाज लदा ट्रक अनियंत्रित बाइक पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार दो युवको की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगो में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार दोनों मृतक पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा गांव निवासी बताये जा रहे हैं।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम दोनों बाइक पर सवार जगदीशपुर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलट गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बारात में महिला डांसरों के साथ मारपीट और जेवर लूट के प्रयास की प्राथमिकी

मामा-भांजा मिल कर रहे थे हथियारों की तस्करी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular