हर रोज कोरोना वायरस को केंद्र में रख कर बना रहे हैं पेटिंग
लाॅक डाउन खुलने के बाद चित्रों की प्रदर्शनी लगाने की है योजना
बिहार।आरा (डाॅ. के. कुमार)। आज करोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से जब पुरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है। भारत भी अलग नही है। भारत के सामने भी यह संकट बड़ा है। ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि अपने-अपने स्तर पर लोगो को इस संक्रमण के प्रति जागरूक करें।
उक्त बातें सर्जना न्यास के अध्यक्ष चित्रकार संजीव सिन्हा ने कही। वे राष्ट्र व्यापी लाॅक डाउन के दौरान अपने चित्रो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि वे हर रोज कोरोना वायरस को केंद्र मे रख कर चित्र बना रहे है और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनी बात रख रहे है। उनके पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग शेयर भी कर रहे है। जिससे उनकी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है।
संजीव सिन्हा ने बताया कि लोग अगर खुद जागरुक नही हुए। तो करोना वायरस ही नहीं, किसी भी संक्रमण से बचना संभव नहीं। ऐसे में आपको अपना बचाव खुद करना है, उनके चित्रो में जनता का दर्द उसकी पीड़ा साफ दिखाई देता है। एक पेंटिंग मे मां और बच्चे को केन्द्र में रख कर संक्रमण से बचने का उपाय दिखाया गया है,
वही दूसरी पेंटिंग मे ऐसे समय में भी आम और खास मे अंतर देखता है। एक अन्य पेंटिंग मे उन्होने पुरे सिस्टम को संक्रमणग्रस्त दिखाया है। इस दौरान वे बहुत से चित्रो का सृजन कर रहे है। जिसकी प्रदर्शनी लाॅक डाउन खुलने के बाद करने की योजना है।