Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारबक्सरभोजपुर में शादी समारोह में आये बक्सर के युवक की सड़क हादसे...

भोजपुर में शादी समारोह में आये बक्सर के युवक की सड़क हादसे में मौत

Satish Kumar Das: गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़कागांव और बामपाली गांव के बीच की घटना

खबरे आपकी आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़कागांव और बामपाली गांव के बीच शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में बक्सर के एक युवक की मौत हो गयी। दोस्त को लाने आरा रेलवे स्टेशन जाने के दौरान किसी वाहन ने स्कूटी सवार युवक को रौंद दिया। इसमें उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृत युवक बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी सारिमपुर निवासी स्व. देवमुनी दास का 23 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार दास था।

Satish Kumar Das: दोस्त को लाने आरा रेलवे स्टेशन जा रहे युवक को वाहन ने मारी ठोकर

परिजनों ने बताया कि वह जीजा अंकित कुमार के भाई अनुदीप की शादी समारोह में भाग लेने भोजपुर के शाहपुर गांव आया था। शनिवार को हल्दी और 22 को बारात थी। इस बीच शनिवार की शाम वह दोस्त को लाने स्कूटी से आरा रेलवे स्टेशन आ रहा था। इसी बीच बामपाली और बड़कागांव के बीच एक वाहन ने उसे रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। जीजा के घर शादी का माहौल भी फीका हो गया। भाई की मौत के बाद बहन पिंकी और मां सोनामती देवी सहित परिवार के सदस्यों का बुरा हाल था। बेटे के वियोग में मां बेहाल थी, तो बहन भी दहाड़ मार रो रही थी। बताया जा रहा है कि युवक तीन भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां सोनामती देवी, भाई संजीव कुमार दास, अभय कुमार दास और एक बहन पिंकी कुमारी है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular