Wednesday, May 14, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारबीबीगंज एनएच-84 पर स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, बक्सर के युवक...

बीबीगंज एनएच-84 पर स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, बक्सर के युवक की मौत

Bibiganj NH-84-गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप घटी घटना

चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार,पुलिस ने किया जब्त

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर: आरा-बक्सर एनएच-84 पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के (Bibiganj NH-84) बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो और बाइक को जबत कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Bibganj NH-84-Accident
Bibganj NH-84 Accident-बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही है बेलगाम स्कॉर्पियो ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी

जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के दसईया डेरा रघुपति डेरा (जवही दियारा) गांव निवासी संतोष पासवान का 24 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि आज सुबह वह बाइक से किसी काम को लेकर पटना जा रहा था। इसी बीच बीबीगंज पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही है बेलगाम स्कॉर्पियो ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतक की शादी वर्ष 2020 में छपरा.(सारण) जिले के घघोलिया गांव में हुई थी। हालांकि उसे कोई संतान नही है। मृतक अपने चार भाइयों में मांझिल था। मृतक के परिवार में पत्नी पूजा देवी, तीन भाई सुनील, सूरज एवं कृष्णा है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी पूजा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पढ़े :- जब दुकानदार के पैंट छेदते निकल गयी गोली

पढ़े :- वीडियो वायरल होने के बाद एसडीपीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने की कार्रवाई 

पढ़े :- भोजपुर में पैसे के विवाद में युवक की गोली मारकर की हत्या

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular