Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsएसडीपीओ ने की शाहपुर थाने के कांडों की समीक्षा

एसडीपीओ ने की शाहपुर थाने के कांडों की समीक्षा

जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने शाहपुर थाने में कांडों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

Shahpur police station – cases: जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने शाहपुर थाने में कांडों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

  • हाइलाइट : Shahpur police station – cases
    • कांड को निष्पादन हेतु चिह्नित किया और कांडों को निष्पादित करने का निर्देश दिया

आरा/जगदीशपुर : एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने शाहपुर थाने में कांडों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर कम से कम पांच विशेष प्रतिवेदित और कम से कम 10 अविशेष प्रतिवेदित कांड को निष्पादन हेतु चिह्नित किया और कांडों को निष्पादित करने का निर्देश दिया।

BK

एसडीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि महिला संबंधित मामले आते है तो उसे गंभीरता से लें। उन्होंने निर्धारित समय मे लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इस अवसर पर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बिहिया इंस्पेक्टर रामानंद मंडल, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत, थाने में पदस्थापित सभी पुअनि, सपुअनि सहित थानाकर्मी उपस्थित थे।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular