Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरगांगी नदी में तीन बालक डूबे, एक बच कर निकला

गांगी नदी में तीन बालक डूबे, एक बच कर निकला

खबरे आपकी आरा। Barhabatra Gangi river आरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा के समीप मंगलवार की दोपहर गांगी नदी में तीन बालक डूब गए। इस दौरान एक युवक बचकर निकल गया। जबकि दो अन्य बालकों का पता नहीं चल पाया। घटना स्नान करने के दौरान घटी। दोनों बालकों के शव के लिए स्थानीय लोगों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही। सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

Barhabatra Gangi river-गांगी नदी में डूबे अन्य युवा बालकों की तलाश जारी

बताया जाता है कि चार दोस्त बरहबतरा पुल के समीप नदी में स्नान करने के लिए गए थे। एक युवक बाहर बैठ गया। जबकि तीन नदी में स्नान के लिए उतरे। इस दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। इस दौरान एक युवक किसी तरह बचकर निकल गया। जबकि उसके दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए। उसने हो हल्ला मचाया। तब जाकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए। लोगों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना को लेकर अफरा-तफरी मची रही।

सूचना पाकर टाउन थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचते ही एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

 पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular