Shuklapura clash: धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में शनिवार के शाम पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से दंपति समेत सात लोग जख्मी हो गए।
- हाइलाइट्स: Shuklapura clash
- पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दंपति समेत सात जख्मी
- जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
- धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में शनिवार की शाम घटी घटना
आरा: जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में शनिवार के शाम पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से दंपति समेत सात लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के धोबहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी सोहन केसरी, उनकी पत्नी सुमित्रा देवी व तीन पुत्र मंतोष केसरी, मनोज केसरी, संतोष केसरी एवं पोता मोहित कुमार शामिल है।
जबकि दूसरे पक्ष से उसी गांव के निवासी रामदयाल केसरी का पुत्र विकाश केसरी शामिल है। इधर, मंतोष केसरी ने बताया कि वह एवं उसका बड़ा भाई संतोष केसरी महाराष्ट्र के पूणे में रहकर काम करते हैं। तीन महीने पहले पट्टीदार द्वारा मनोज केसरी की बेटी व उनकी भतीजी रागिनी के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान उसका पैर फ्रैक्चर कर गया था। जिसको लेकर दोनों पक्ष की तरफ से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।
उसने बताया कि उनकी भतीजी की रागिनी कुमारी की 5 मई को शादी है। जिसको लेकर वे लोग पूणे से वापस गांव लौटे थे। शनिवार की शाम उसी पर्व के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले नोंकझोंक हुई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस भीड़ गए और मारपीट की। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।