Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19शाहपुर थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में

शाहपुर थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में

आरा।शाहपुर:- शाहपुर प्रखंड कार्यालय के बाद अब शाहपुर थाना भी कोरोना के कारण लॉक हो गया। मंगलवार के दिन शाहपुर रेफरल अस्पताल में कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्ट के दौरान शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित सात पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गए। जिसके बाद से शाहपुर में हड़कंप मच गया।

मुबंई में हत्या की एक घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपित को आरा में गिरफ्तार कर लिया गया

हड़कंप- शाहपुर थाना का मेंन गेट कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पिछले 24 घंटे के दौरान शाहपुर थाने में थानाध्यक्ष, एक पीएसआई, दो दारोगा, दो एएसआई, तीन सिपाही तथा एक होमगार्ड का जवान कोरोना के चपेट में आये। जिसके बाद एहतियात के तौर पर शाहपुर थाना का मेंन गेट कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया।

बिहार के शास्त्रीय संगीत में बाबू ललन जी के योगदान विषय पर ऑनलाइन वार्ता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शाहपुर रेफरल अस्पताल के अनुसार रैपिड टेस्ट में 9 लोग पॉजिटिव

शाहपुर रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. के पी महतो के अनुसार अस्पताल में मंगलवार को कुल 35 लोगों का रैपिड एंटीजेन कीट के द्वारा कोरोना का जांच किया गया। जिसमें कुल 9 लोग पॉजिटिव पाये गए। हालांकि पिछले बुधवार को शाहपुर हाई स्कूल में कैम्प लगाकर 160 लोगो का सैम्पल लिया गया था। जिसमे अबतक कुल 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक सौ से ज्यादा लोगो का जांच रिपोर्ट फिलहाल पेंडिंग है।

 भोजपुर एसपी सुशील कुमार द्वारा नवादा एवं जगदीशपुर थाना इंचार्ज सहित 18 थाना इंचार्जो के वेतन भुगतान पर रोक

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular