Saturday, February 22, 2025
No menu items!
HomeNewsकुख्यात छोटू मिश्रा सहित सात बंदी भेजे गये भागलपुर जेल

कुख्यात छोटू मिश्रा सहित सात बंदी भेजे गये भागलपुर जेल

Jail-इनमें तीन को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और चार को विशेष केंद्रीय कारा भेजा गया

जेल की सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, आरा जेल से भेजा गया भागलपुर जेल

खबरे आपकी आरा। कुख्यात छोटू मिश्रा सहित मंडल कारा, आरा के सात बंदी दूसरे जेल में शिफ्ट किये गये हैं। इन सभी को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। इनमें तीन को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और चार को विशेष केंद्रीय कारा भेजा गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़े- बाबू भरोसा से पेट ना भरेला। सब खाए के समान खतम हो गइल बा। अब त पइसो नइखे की किनाई

आरा मंडल कारा अधीक्षक द्वारा की गयी पुष्टि

आरा जेल से भेजा गया भागलपुर जेल भेजे गये बंदियों में मोहित कुमार, कल्लू पासवान, छोटू मिश्रा, धनजी यादव, बंटी कुमार उर्फ बंटी पासवान, श्रीराम बिंद उर्फ चोली उर्फ रामचंद्र और ओमप्रकाश कुमार शामिल हैं। कारा अधीक्षक द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है। बताया जा रहा है कि जेल Jail की सुरक्षा को लेकर यह कार्रवाई की गयी है। सूत्रों के अनुसार छोटू मिश्रा सहित इन बंदियों के आरा में रहने से जिले में आपराधिक वारदात बढ़ने की आशंका थी।

पढ़े- आरा सदर अस्पताल बना अखाड़ा: दो डॉक्टरों के प्राइवेट स्टाफ में भिड़ंत

पढ़े- निगरानी की टीम ने घूसखोर सीडीपीओ के साथ एक सहायिका को भी दबोचा

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular