Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाशाहबाद दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा बिहिया में रिटेलरो मीटिंग की गई

शाहबाद दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा बिहिया में रिटेलरो मीटिंग की गई

Bihiya Milk Producers आरा/बिहिया: बिहिया स्थित सुधा पशुआहार कारखाना में शाहबाद दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा बिहिया क्षेत्र में रिटेलरो मीटिंग की गई। जिसमे मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक शाहबाद दुग्ध संघ धनंजय कुमार, प्रभारी विपणन शाहबाद राकेश कुमार केशरी, मुख्यकार्यपालक पशुआहार कारखाना आनंद कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार, निखिल कुमार ने सभी रिटेलरों को सुधा डेयरी के गुणवता पूर्ण दूध एवम दुग्ध उत्पादों के विक्री को बढ़ाने हेतु सभी रिटेलरों (Bihiya Milk Producers) को प्रोत्साहित किया एवं सभी के प्रति सम्मान भाव प्रकट किया।

निदेशक ने दुग्ध उत्पादों में नए उत्पाद के बढ़ोतरी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी से सुधा डेयरी के प्रति कृत संकल्पित होने का आग्रह किया चूकी इससे सभी राज्य के किसानों,श्रमिको एवम ग्राहकों को लाभ हो सके। कार्यक्रम में बिहिया के वितरक दिव्याभ कुमार पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों को मां महथीन के तैलयचित्र एवं अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular