Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsसरकारी राशन पर शाहपुर एजीएम की मनमानी है हावी

सरकारी राशन पर शाहपुर एजीएम की मनमानी है हावी

मामला भोजपुर के शाहपुर एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की मनमानी का

भोजपुर : सरकारी राशन पर पदाधिकारी हावी है। ताजा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर (shahpur) प्रखंड के एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम (AGM) की मनमानी का है। जिसके कारण एसएफसी गोदाम पर गोलमाल कई स्तरों पर जारी है। खबरें आपकी ने इस व्यवस्था की पड़ताल शाहपुर (Shahpur) एसएफसी गोदाम पर की तो कई जगह झोल नजर आए। और अंत मे कहे तो इसका नुकसान गरीबों को उठाना पड़ रहा है राशन डीलरों द्वारा दुत्कार भी गरीबों को झेलनी पड़ती है इसके बावजूद अधिकारी एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ रहे है।

आरा में हथियार की बरामदगी को लेकर छापेमारी, झपट्टा मार गिरोह की भी तलाश

BK

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम तक पंहुचते-पंहुचते गेंहू एवं चावल घट जाता है सरकार ने डीलरों को राशन देने से पहले तुलाई की व्यवस्था गोदामों पर कर रखी है। बावजूद भोजपुर जिले के शाहपुर (Shahpur) प्रखंड के एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम (AGM) की मनमानी के कारण गोदाम में रखें बिना अनाज की बोरी सीधे ट्रकों से डीलरों को भेजा जा रहा है। पीडीएस खाद्यान्न की इस प्रकार मनमानी को ले एजीएम (AGM) से पूछे जाने पर कहा की अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा हो रहा है। इस संबंध जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी से बात की गई तो एसडीएम जगदीशपुर सीमा कुमारी ने फोन पर कहा की मेरे स्तर से ऐसा कोई आदेश नही दिया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य है तेजस्वी यादव – हीरा ओझा

भोजपुर जिले में सूमो वाहन से 23 सौ बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

लिंग एवं उम्र में फेरबदल कर बनाये गये टिकट पर यात्रा करते पाए गये 46 यात्री

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular