Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतभाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शाहपुर विधानसभा में किया जनसंवाद

भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने शाहपुर विधानसभा में किया जनसंवाद

आरा।शाहपुर:- औरंगाबाद के BJP सांसद भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को Shahpur शाहपुर विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


BJP संसद द्वारा शाहपुर (Shahpur विधानसभा के कुंडेश्वर, महारजा, सरना,विक्रमपुर,यादवपुर, तथा अमराई गांवों में संपर्क किया। भाजपा सांसद ने केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनसंवाद के जरिये लोगों को बतलाया। चर्चित धारा-370 व अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के फैसले का विशेष तौर पर जिक्र किया।

औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह भोजपुर के है रहनेवाले

BJP संसद सुशील सिंह ने कहा कि मैं भोजपुर का ही रहनेवाला हुं। मेरा गांव तरारी विधानसभा के बड़कागांव है। संसद ने बिहार में एनडीए सरकार की ओर से किये जा रहे बेहतरीन कार्यो को बारी-बारी से बतलाया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पुलिस को मिली थी बाजार बंद कराने की इनपुट,पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमरंजन चतुर्वेदी, पूर्व विधायक मुन्नी देवी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुअर ओझा, जिला महामंत्री श्रीभगवान सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, चंदन पांडेय,गोनू पांडे,अंकित पांडेय, राकेश तिवारी अटल, बंटी पांडेय, सहित कई कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।

Facebook – दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की पिटाई

कारीसाथ गांव मे जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी 26 कट्ठा के बदले 12 कट्टा दी खेती लायक जमीन

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular