Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर में वज्रपात से रिटायर्ड फौजी की मौत - एक जख्मी

शाहपुर में वज्रपात से रिटायर्ड फौजी की मौत – एक जख्मी

Dhirendra Pandey खेत में काम कर रहे थे – गिरा ठनका

मृतक धीरेंद्र पांडे पैरामिलिट्री फोर्स के है रिटायर्ड पर्सन

खबरे आपकी शाहपुर: थाना क्षेत्र के कनैली गांव के बधार में ठनका गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार कनैली गांव निवासी Dhirendra Pandey धीरेंद्र पांडे(53) पिता इंद्रदेव पांडे खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच बुधवार की करीब दोपहर करीब एक बजे तेज गर्जना के साथ अचानक ठनका गिरा और उनकी मौत घटनास्थल पर भी हो गई। वही वीरेंद्र पांडे जख्मी हो गए।

पढ़ें- चर्चित एक ऐसी अनोखी प्रेम-कथा जिसे लोग सालों तक नही भूल पाएंगे

Shahpur Kaneli - Death of retired soldier Dhirendra Pandey due to lightning -

मृतक धीरेंद्र पांडे पैरामिलिट्री फोर्स के है रिटायर्ड पर्सन

हालांकि आसपास के खेतों में काम करने वाली कुछ औरतों ने ग्रामीणों को पुकारा जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। परंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने बताया कि मृतक धीरेंद्र पांडे पैरामिलिट्री फोर्स के रिटायर्ड पर्सन है जो फिलहाल अपना खेती बाड़ी का काम करते आ रहे हैं। शव को अंत्य परीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे

पढ़ें- SP Vinay Tiwari मुंबई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर चर्चा में आये थे

- Advertisment -

Most Popular