Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतदुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले SHAHPUR विधायक

दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले SHAHPUR विधायक

भोजपुर:SHAHPUR शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दुर्घटना, सड़क हादसे व आकस्मिक निधन से शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाने SHAHPUR विधायक राहुल तिवारी उनके घर पहुंचे। विधायक राहुल तिवारी करजा गांव के बीएमपी के जवान फूलन ओझा के घर पहुंचे और उनके बड़े भाई को सांत्वना दी।

IPS हरकिशोर राय भोजपुर के नए एसपी बनाए गए

आर्थिक सहायता के साथ दी सांत्वना, बंधाया ढांढस

SHAHPUR विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि जवान हमारे बीच नही है लेकिन उनकी स्मृतियां हमेशा रहेंगी। वही पहरपुर गांव के नवयुवक मृतक अंगद दुबे, टीकापुर गांव के रमेश ओझा, दामोदरपुर गांव के पूर्व मुखिया स्व सीताराम यादव व राणा यादव के घर पहुंच उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। जबकि दोघरा पंचायत के भोजाचक गांव के मृतक राजू यादव व गणेश यादव के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी और आर्थिक सहायता भी प्रदान की गयी।

SHAHPUR विधायक राहुल तिवारी के साथ प्रखंड अध्यक्ष सियाराम यादव, पंसस अजय पासवान, चंद्रशेखर उर्फ बबलु राय, बमभोला यादव, दीनदयाल ओझा, पूर्व मुखिया केदार पाण्डे, राजू ओझा, पिंकू ओझा, संतोष ओझा, रवि राय, डिग्री यादव, ब्रजेश यादव, देवमुनि यादव, ददन यादव, मुकेश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहें।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

पुलिस टीम पर हमला करने में प्राथमिकी, धरपकड़ तेज,13 नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोग आरोपित

कार सवार चांदी तस्करों को छोड़ने के आरोप में धिरे दोनों जमादार सस्पेंड

- Advertisment -

Most Popular