Thursday, January 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur NewsEO की जगह स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा बैठक बुलाने पर पार्षद नाराज

EO की जगह स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा बैठक बुलाने पर पार्षद नाराज

Shahpur Nagar Meeting : शाहपुर नगर पंचायत में EO की जगह वरीय पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह (नगर प्रबंधक) के रहते नव नियुक्त पदाधिकारी द्वारा बैठक बुलाने पर पार्षद हुए नाराज

Shahpur Nagar Meeting : शाहपुर नगर पंचायत में EO की जगह वरीय पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह (नगर प्रबंधक) के रहते नव नियुक्त स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा बैठक बुलाने पर पार्षद हुए नाराज ।

  • हाइलाइट्स :Shahpur Nagar Meeting
    • नव नियुक्त स्वच्छता पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा के द्वारा बतौर EO पार्षदों को भेजी गई सूचना

Shahpur Nagar Meetingआरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के सभा भवन में आयोजित आगामी सशक्त और मासिक बैठक को लेकर अधिकांश पार्षद सदस्यों ने नगर पंचायत के कार्यों में पारदर्शिता का अभाव व जमकर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना नगर विकास व आवास विभाग को भेजने और माननीय उच्च न्यायालय में याचिका फाइल करने की बात कही। उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी सहित नगर के कई वार्ड पार्षद सदस्यों ने आरोप लगाया कि कार्यों में पारदर्शिता का घोर अभाव देखा जा रहा है।

शाहपुर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी नेशात आलम की जगह नव नियुक्त स्वच्छता पदाधिकारी मंजीत अरोड़ा के देख रेख में सशक्त और मासिक बैठक बुलाई जा रही है तथा संचालित की जा रही है। जबकि वरीय पदाधिकारी के रूप में मृत्युंजय कुमार (नगर प्रबंधक) यहां मौजूद है। यह बिहार नगर पालिका अधिनियम के विरुद्ध है। एक ही तिथि पर बतौर कार्यपालक पदाधिकारी की जगह मंजीत अरोड़ा ने अपने हस्ताक्षर से दो बैठकों की सूचना पार्षद व सशक्त स्थायी सदस्यों को भेजी गई है।

Pintu bhaiya
नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
Pintu bhaiya
नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं
previous arrow
next arrow

उपमुख्य पार्षद झुनीया देवी ने आरोप लगाया कि बैठक में प्रोसेडिंग बुक पर पहले हस्ताक्षर कराया जाता है। जिन प्रस्ताव पर चर्चा होती है, लिखित जबाब भी दिया जाता है। उसकी जगह दूसरे प्रस्ताव को प्रोसेडिंग बुक में मनमाने ढंग से लिखा जाता है। इतना ही नहीं कार्यों में जमकर मनमानी की जाती है और सदस्यों को कुछ भी जानकारी नहीं दी जाती। जिसका पूर्व में विरोध किया गया है और बैठक का बहिष्कार किया गया है। नगर पंचायत में डस्टबिन, लाइट वगैरह सहित अन्य सामान की पूर्व में जो खरीद की गई है उसकी पूर्ण जानकारी अभी तक पार्षदों को नहीं दी गई है। इतना ही नहीं फर्जी पीसीसी सड़कों व नाला निर्माण के संबंध में सूचना कार्यपालक पदाधिकारी को दि गई है लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई है । सफाई के नाम पर एनजीओ द्वारा जमकर लूट-खसोट की जा रही है। लेकिन कारवाई शून्य है।

पूर्व अध्यक्ष , शाहपुर नगर पंचायत
न्या साल की हार्दिक बधाई
पूर्व अध्यक्ष , शाहपुर नगर पंचायत
पति -गुपतेश्वर साह
न्या साल की हार्दिक बधाई
previous arrow
next arrow

इधर, उपमुख्य पार्षद सहित कई पार्षद सदस्यों का कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत बैठक ही उनके द्वारा मान्य होगा अन्यथा एनजीओ की सेवा संपुष्टि जैसे गंभीर विषयों पर कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति से सरकार के दिशा निर्देशों का सही अनुपालन नहीं होना बताया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थिति में वरीय पदाधिकारी के रहते नवनियुक्त स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा सशक्त और मासिक बैठक कराने व संचालन करने के संबंध में पार्षदों ने इसे गलत बताया और इसकी सूचना नगर विकास व आवास विभाग को भेजने तथा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका फाइल करने की बात कही गई।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular