Thursday, September 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नगर पंचायत में 30 बेड वाले रैन बसेरा का उद्घाटन किया...

शाहपुर नगर पंचायत में 30 बेड वाले रैन बसेरा का उद्घाटन किया गया

शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित रेफरल अस्पताल से सटे मनरेगा भवन के पास में 38 लाख रुपये की लागत से बने 30 बेड वाले आश्रय स्थल ( रैन बसेरा) का उद्घाटन मंगलवार को किया गया।

Shahpur NP – Night shelter शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित रेफरल अस्पताल से सटे मनरेगा भवन के पास में 38 लाख रुपये की लागत से बने 30 बेड वाले आश्रय स्थल ( रैन बसेरा) का उद्घाटन मंगलवार को किया गया।

  • हाइलाइट : Shahpur NP – Night shelter आश्रयविहिन (बेघर) व्यक्तियों के लिए आश्रयस्थल
    • शहरी निराश्रितों / गरीब व्यक्तियों के लिए 24 घंटे ठहरने की व्यवस्था।
    • विस्तर, पंखे एवं CCTV कैमरा आदि से सुसजित साफ सुथरे कमरें।
    • प्रत्येक व्यक्तियों के लिए अलग-अलग बेड, तकिया, चादर, मच्छरदानी एवं कम्बल आदि की व्यवस्था ।
    • बिजली, पानी, रसोई घर, शौचालय आदि की सुविधा ।
    • सस्ते दर पर भोजन की व्यवस्था। (पहले से सूचित करने पर)
    • मासिक स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच की सुबिधा।
    • सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित होने का अवसर ।
    • आश्रयस्थल में ठहरने वाले लाभार्थी को अपना नाम, पता रजिस्टर में दर्ज कराना अनिवार्य होगा।

आरा/शाहपुर: प्रखंड परिसर स्थित रेफरल अस्पताल से सटे मनरेगा भवन के पास में 38 लाख रुपये की लागत से बने 30 बेड वाले आश्रय स्थल ( रैन बसेरा) का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यपार्षद जुगनू देवी, पूर्व उपमुख्यपार्षद गुप्तेश्वर शाह व वार्ड पार्षद आरती देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर कार्यपलक पदाधिकारी निशांत आलम, जेइ जयनन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, मनोज कुमार, सगिर साह, मुन्ना पांडेय , कृष्णा तत्वां, अंकित पाण्डेय, बंटी पांडे, भूटेली महतों, मंजी पांडेय, संवेदक बबन तिवारी सहित कई गणमान्य व महिलायें उपस्थित रहीं।

बता दें की नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड संख्या-11 के अर्बन एरिया में बेघर लोगों के लिए शहरी विकास एवं आवास विभाग दिनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तहत शहरी आश्रयविहिन लोगों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया गया है। इस योजना के तहत के शहरी आश्रयविहिन के लिए आश्रय स्थल पर 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहेंगी।

इसमें न केवल सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बल्कि एलईडी से लेकर आरओ सिस्टम, महिलाओं व पुरुषों के लिए स्नानगृह व शौचालय के साथ दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था, इसके अलावा रसोई घर, अग्नि रोधक यंत्र, स्टोर व कौंसिल रूम भी बनाया गया है। एक साथ 30 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। भूल तल पर महिलाएं तो प्रथम तल पर पुरुष रह सकेंगे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के आरा (शाहपुर ) निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Shahpur - Bhojpur -Fllod
Shahpur - Bhojpur -Fllod

Most Popular