Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर पैक्स: गलत दावा-आपत्ति करने पर आपतिकर्ता के खिलाफ करवाई की मांग

शाहपुर पैक्स: गलत दावा-आपत्ति करने पर आपतिकर्ता के खिलाफ करवाई की मांग

Shahpur Pax: शाहपुर नगर पैक्स सहकारिता समिति के मतदाता सूची पर गलत दावा-आपत्ति करने पर पैक्स सदस्यों ने आपतिकर्ता पर करवाई की मांग की।

  • हाइलाइट :-
    • शाहपुर पैक्स मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर दावा-आपत्ति का जांच किया गया
    • आपतिकर्ता के उपस्थित नहीं रहने से पैक्स सदस्यों मे आक्रोश, करवाई की मांग

Shahpur Pax आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत शाहपुर पैक्स मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर दावा-आपत्ति का जांच किया। तथा आपत्ति का निष्पादन उपस्थित सदस्यों के बीच किया गया ।

Republic Day
Republic Day

जांच के दौरान आपतिकर्ता के उपस्थित नहीं रहने से पैक्स सदस्यों मे आक्रोश देखा गया । इस दौरान पैक्स सदस्यों ने गलत दावा-आपत्ति करने पर आपतिकर्ता के खिलाफ कानूनी करवाई की मांग की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दे की बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार नियमावली 2008 एवं बिहार राज्य सहकारिता (संशोधन) नियमावली 2008 के सुसंगत प्रावधानों तथा बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्गत निर्देश के अनुसार शाहपुर नगर पैक्स सहकारिता समिति का मतदाता सूची तैयार हो गयी है। निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में सहकारिता विभाग 23 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular