Shahpur police – ward member: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री नाली गली योजना में गबन के मामले में वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
- हाइलाइट :- Shahpur police – ward member
- शाहपुर बीडीओ की ओर से 17 नवंबर 2021 को 14 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी थी
- योजनाओं में राशि गबन, आपराधिक लापरवाही, निहित शक्तियों के दुरुपयोग व दायित्वों के निर्वहन में दुराचार का मामला
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री नाली गली योजना में गबन के मामले में वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत व एएसआई राजेन्द्र राय ने छापेमारी कर महरजा गांव निवासी शिवशंकर सिंह के पुत्र ओम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है, जो पंचायत भरौली के वार्ड नं 14 के सदस्य हैं।
मालूम हो कि भरौली पंचायत के कई वार्डों में मुख्यमंत्री नाली गली में 14 लाख गबन करने और इनके द्वारा योजना के क्रियान्वयन में भी कई पहलुओं में अनियमितता बरती गई। डीएम के निर्देश पर शाहपुर बीडीओ की ओर से 17 नवंबर 2021 को 14 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज करायी गयी थी।
बता दें की शाहपुर प्रखंड के भरौली पंचायत में गली-नली योजना में 14 लाख की राशि के गबन के मामले में पंचायत के मुखिया और वार्ड नंबर 1, 5, 9, 12, 13 व 14 के वार्ड सदस्यों व वार्ड सचिवों समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करायी गयी थी। शाहपुर थाने में दर्ज करायी गयी केस में योजनाओं में राशि गबन, आपराधिक लापरवाही, निहित शक्तियों के दुरुपयोग व दायित्वों के निर्वहन में दुराचार करने के बात कही गयी है।
पढ़ें :- भरौली के जनप्रतिनिधियों पर FIR और जेई को क्लीन चिट, जांच पर उठने लगे सवाल