Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsशाहपुर से लापता प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद

शाहपुर से लापता प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद

Shahpur lover couple: नगर पंचायत शाहपुर से गायब हो गए थे प्रेमी युगल

खबरे आपकी बिहार आरा: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत नगर पंचायत शाहपुर से विगत दिनों प्रेमी युगल के घर से गायब हो जाने का मामला आया था। दोनों एक साथ घर से गायब हो गए थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाहपुर बाजार में छापेमारी कर गायब हुए प्रेमी युगल को बरामद कर लिया।

BK

पुलिस के अनुसार गायब हुई युवती के परिजनों ने शाहपुर नगर के एक युवक के विरुद्ध युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था। गुप्त सूचना मिलते ही छापेमारी कर दोनों को बरामद कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Shahpur lover couple: बरामद प्रेमी युगल के अंतरजातीय प्रेम प्रसंग का मामला,परिजन नाराज

lover couple in shahpur
लापता प्रेमी युगल बरामद

मिली जानकारी के अनुसार युवक शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह का निवासी बताया जा रहा है वही युवती शाहपुर नगर के ही वार्ड संख्या चार के होने और मामला अंतरजातीय प्रेम का बताया जा रहा है। युवक के अति पिछड़ा एवं युवती के अनुसूचित होने से परिजनों में नाराजगी देखने को मिली। युवक के शाहपुर बाजार में कपडे की दुकान होने एवं युवती के खरीदारी हेतु आने जाने के दौरान प्रेम परवान की बात बताई जा रही है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular