Friday, March 29, 2024
No menu items!
Homeप्रसिद्ध व्यक्तिनहीं रहें लोकप्रिय शिक्षक मिश्रा सर,शोक की लहर

नहीं रहें लोकप्रिय शिक्षक मिश्रा सर,शोक की लहर

Shrikant Mishra Shahpur:लोकप्रिय शिक्षक श्रीकांत मिश्रा का निधन, शोक की लहर
खबरे आपकी: आरा/शाहपुर: मिश्रा सर के नाम से मशहूर शाहपुर नगर के वार्ड संख्या 08 निवासी लोकप्रिय मृदु भाषी शिक्षक श्रीकांत मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद विगत शनिवार को निधन हो गया । अपने मृदु स्वभाव के कारण छात्रों व ग्रामीण के बीच वे लोकप्रिय थे. मिश्रा सर के निधन की खबर सुनते ही छात्रों एवं ग्रामीणों के बिच शोक की लहर दौड़ गयी।

Shrikant Mishra Shahpur:समाज के लिए बड़ी क्षति:संजय पंडित

बड़ी बहन एवं चार भाइयों में दूसरे नंबर पर मिश्रा सर की शुक्रवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज हेतु शनिवार को अस्पताल ले जाया गया था जहाँ आकस्मिक निधन हो गया। वे शाहपुर के लोकप्रिय शिक्षक छठू मिश्रा के पुत्र थे,वे अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र एवं पुत्री छोड़ गए है. निधन की खबर से मार्महत संजय पंडित ने कहा कि श्रीकांत मिश्रा सर का इतनी जल्दी चले जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सामाजिक जीवन मे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले मिश्रा सर के निधन से समाज को अपूरणीय क्षती हुई है। नगरवासियों शिक्षाविदों – बुद्धिजीवियों सहित समस्त परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार बक्सर के चरित्र वन गंगा नदी घाट के किनारे मुक्ति धाम में किया गया।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

छात्रों एवं ग्रामीण के बीच काफी लोकप्रिय थे मिश्रा सर

वही दिवंगत श्रीकांत मिश्रा सर के आकस्मिक निधन से जनप्रतिनिधियों सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया। लोगों ने कहा की अपने मृदु स्वभाव के कारण शिक्षकों व छात्रों के साथ ग्रामीण के बीच भी वे काफी लोकप्रिय थे उनके असामयिक निधन पर शाहपुर सहित आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गयी. स्व: मिश्रा सर के असामयिक निधन पर सामजसेवी संजय चतुर्वेदी, पत्रकार दिलीप ओझा, मुख्य पार्षद प्रत्याशी श्याम जी राय, पैक्स अध्यक्ष रंगलाल यादव, सदन चौबे, बंटी पांडेय, सुशिल चौबे, सुनील चौबे, भरतजी, बिनोद तिवारी गुड्डू यादव आदि ने भी गहरा दुख प्रकट किया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!