Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार

शाहपुर में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार

Shahpur PS – criminals arrested: लूट की घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी द्वारा तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

  • हाइलाइट :-
    • NH-922 पर मोटरसायकिल से ओभरटेक कर पीकअप वाहन को रोक लिया
    • हथियार का भय दिखाकर पीकअप चालक से रुपया व मोबाइल लूट कर भाग निकले

Shahpur PS – criminals arrested: आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत एन0एच0 – 922 पर सोमवार की रात्रि में बुचुन लाईन होटल के समीप दो मोटरसायकिल पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने पीकअप वाहन चालक अजय कुमार को ओभरटेक कर रोक लिया तथा चालक के पैकेट में रखा नगद -60,000/- रूपया एवं पीकअप चालक का मोबाईल हथियार का भय दिखाकर लूट कर भाग निकले।

Republic Day
Republic Day

सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस द्वारा करवाई करते घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी रंजीत कुमार उर्फ छोटु कुमार, पे० – हरिशंकर यादव सा0-सोवा, थाना-कृष्णाब्रहम, जिला -बक्सर एवं मन्नु कुमार, पे० – रामाशंकर चन्द्रवंशी, सा०-सोवा, थाना- कृष्णाब्रहम, जिला-बक्सर के निवासी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह की ओर से शाहपुर थाना में प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बतलाया की लूट होने पर इसकी सूचना तत्काल थाना को वादी अमन कुमार उर्फ सीलु कुमार, पे०-धुरसोलु प्रसाद, सा० – महावीर स्थान, तुरहा टोली, थाना-बक्सर नगर, जिला- बक्सर एवं पीकअप वाहन चालक अजय कुमार, पे0-स्व0 राजेन्द्र प्रसाद, सा०- भरौली, थाना-नरही, जिला- बलिया, उ०प्र० के द्वारा दी गई ।

उक्त घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी द्वारा तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शाहपुर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोनों अपराधकर्मी को कुंडेश्वर मोड़ के पास से लूटी गई राशि में से 20,000/- रूपया नगद, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया हैं। इस संबंध में शाहपुर थाना कांड सं0-484/23, दिनांक – 17.10.2023, धारा-394 भा0द0वि० दर्ज किया गया हैं।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular