Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

शाहपुर में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Shahpur - quiz competition: शाहपुर नगर के छोटी मठिया के समीप जन्माष्टमी पूजा समिति, बाल कला परिषद द्वारा आयोजित जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की बुद्धिमत्ता और ज्ञान की गहराई को एक नई पहचान दी।

Shahpur – quiz competition: शाहपुर नगर के छोटी मठिया के समीप जन्माष्टमी पूजा समिति, बाल कला परिषद द्वारा आयोजित जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की बुद्धिमत्ता और ज्ञान की गहराई को एक नई पहचान दी।

  • हाइलाइट : Shahpur – quiz competition
    • जूनियर वर्ग में अमित यादव, सीनियर वर्ग में विष्णु कुमार गुप्ता को प्रथम पुरस्कार
    • जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एक सार्थक प्रयास है: थानाध्यक्ष
    • पूजा समिति द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता शिक्षा और मनोरंजन का एक अद्भुत मिश्रण है: भरत सिन्हा

आरा: शाहपुर नगर के छोटी मठिया के समीप जन्माष्टमी पूजा समिति, बाल कला परिषद द्वारा आयोजित जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की बुद्धिमत्ता और ज्ञान की गहराई को एक नई पहचान दी। इस प्रतियोगिता में दूर दराज के गांवों सहित स्थानीय छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जूनियर वर्ग में 52 प्रतिभागियों ने और सीनियर वर्ग में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के दौरान कुल 87 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे जूनियर वर्ग में अमित यादव को प्रथम पुरस्कार, सेकंड प्राइज अस्मित गुप्ता को और तीसरे पुरस्कार पर शिवम कुमार गुप्ता ने बाज़ी मारी। वही, सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार विष्णु कुमार गुप्ता, दूसरे स्थान पर मुकेश कुमार और तीसरे स्थान पर बुचन कुमार राहु, उर्फ मारुति लाल को पुरस्कार दिया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई, जिन्होंने अपने ज्ञान और तर्कशक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन किया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

विशिष्ट अतिथयों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म का विधिवत शुरुआत किया गया। वही जन्माष्टमी पूजा समिति, बाल कला परिषद द्वारा शाहपुर की मुख्य पार्षद जुगनू देवी, थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, शिक्षाविद भरत कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, कामेश्वर राज, भुटेली महतो, अंकित पांडेय, राजू तिवारी, रामकुमार सिंह, पत्रकार कृष्णा उपाध्याय, पिंटू कुशवाहा, अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल निर्माता जीतू गुप्ता एवं कुमार आशीष को बेहतरीन कला कौशल के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने पूजा समिति के सदस्यों एवं प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विशेष रूप से युवा पीढ़ी में जागरूकता और जिज्ञासा को जगाने में सहायक होती हैं। ये छात्रों को महत्वपूर्ण सामयिक मुद्दों, इतिहास, विज्ञान, गणित और अन्य विषयों पर गहन जानकारी प्रदान करती हैं। न केवल यह संवाद कौशल को विकसित करती हैं, बल्कि टीम वर्क और सहकारिता की भावना को भी बढ़ावा देती हैं। जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एक सार्थक प्रयास है इसके लिए उन्होंने उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा की।

शिक्षाविद भरत कुमार सिन्हा ने कहा की जन्माष्टमी पूजा समिति द्वारा आयोजित जनरल नॉलेज क्विज प्रतियोगिता शिक्षा और मनोरंजन का एक अद्भुत मिश्रण है। बाल कला परिषद के सदस्यों ने यह प्रतियोगिता ज्ञान को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक विविधता को समझने और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया, इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई देता हूँ। ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्रतिभागियों को न केवल अपने ज्ञान की परीक्षा लेने का अवसर मिलता है, बल्कि वे अन्य प्रतियोगियों से भी सीखने का अवसर प्राप्त करते हैं।

इस अवसर पर बाल कला परिषद के अध्यक्ष विनोद प्रसाद, राजू गुप्ता, जीतू गुप्ता, आशीष , राजकुमार, चंदन सोनार, सुधीर वर्मा, छोटू यादव, पप्पू गुप्ता, योगेन्द्र यादव, संतोष ठाकुर, छोटे पांडेय, रंजीत कुमार गुप्ता, मुशन सोनार, आलोक कुमार, धन बाबू यादव को सराहनीय कार्य के लिए उन्हे भी सम्मानित किया गया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular