Water supply stopped: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के निवासी भीषण गर्मी से बेहाल है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच गया है। ऐसे में पानी ने लोगो की मुसीबत और आक्रोश को बढ़ा दिया है।
- हाइलाइट :- Water supply stopped
- शाहपुर नगर पंचायत के सबसे बड़ी जल मीनार से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप
- आम जनता के बीच पानी के लिए नगर प्रशासन के प्रति लोगों का है आक्रोश
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के निवासी भीषण गर्मी से बेहाल है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर पहुंच गया है। ऐसे में पानी ने लोगो की मुसीबत और आक्रोश को बढ़ा दिया है। शाहपुर प्रखंड परिसर स्थित बड़ी जलमीनार से शाहपुर नगर पंचायत के आधे से ज्यादा हिस्सों में पानी की सप्लाई होती है। लेकिन मोटर में तकनीकी खराबी होने से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। आम जनता के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।
फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं कनिये अभियंता
पंप संचालक कमलेश कुमार पांडे ने बताया की पिछले पांच दिनों से दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था बाधित है। नगर के कार्यपालक पदाधिकारी के संज्ञान में मामला दे दिए है। उनके द्वारा कनिये अभियंता जयनन्दन चौधरी को बनाने की जिम्मेवारी दी गई है लेकीन जिम्मेदार अपनी जिम्मेवारी से पीछे भाग रहे हैं। फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं। इस वजह से जलापूर्ति बाधित है
नपं के अन्य वार्डों में बने जलमिनार की स्थिति
शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 और 10 में बना पुराना जल मीनार सालों से बंद पड़ा हुआ है। वही वार्ड 10 में बना नया जलमिनार पानी भरते ही धाराशायी होकर गिर पड़ा है। हर घर नल जल योजना के तहत अन्य वार्डों में 24 लाख की लागत से नलकूप बोरिंग में मोटर पंप सेट लगे है लेकीन जलमिनार नहीं बनने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
शाहपुर नपं में पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप
शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पानी सप्लाई पूरी तरह से ठप होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों में नगर पंचायत प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश है। इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कराया जाए। जिससे की गर्मियों के दिनों में पेयजल संकट की समस्या से छुटकारा मिल सकें।
पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर, Shahpur के ब्रेकिंग न्यूज In Hindi