Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरतरारीशांभवी चौधरी ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया

शांभवी चौधरी ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया

Shambhavi Chaudhary – Tarari: तरारी विधान सभा उप चुनाव एनडीए समर्थित भाजपा के युवा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में रविवार को समस्तीपुर की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

  • हाइलाइट : Shambhavi Chaudhary – Tarari
    • तरारी में विकास के लिए विशाल प्रशांत की जीत बेहद जरूरी- शांभवी चौधरी

आरा: तरारी विधान सभा उप चुनाव एनडीए समर्थित भाजपा के युवा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में रविवार को समस्तीपुर की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सेदहां, राजपुर, खैरा, सहार, खुटहा, फतेहपुर सहित कई क्षेत्रों में पहुंची और जनता से सीधा संपर्क किया।

उन्होंने क्षेत्र लोगों से बढ़-चढकर मतदान में हिस्सा लेने की बात कही, उन्होंने कहा कि तरारी की जनता को विकास को यदि पटरी पर लाना है, तो विशाल प्रशांत के हाथो को मजबूत करना होगा। विशाल जी युवा है। सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आपका सभी का सहयोग से बेहद जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता का काफी जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा को जिताने के लिए लोग काफी उत्साहित भी है। तरारी में मैं जितना घूमी, यहां जो दस साल पहले विकास हुआ है। इसका मेंटेनेंस भी नहीं किया गया। एक बार विशाल प्रशांत को जितने दीजिए, पूरे तरारी क्षेत्र का कायाकल्प विकास के लिए होगा।

आपके एक-एक वोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक ताकत मिलेगी। जो लोग बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी हम 13 नवंबर को यहां आमंत्रित कर रहे हैं कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें।

उनके साथ जनसभा में लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय, प्रखर समाजसेवी श्याम कुणाल, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, राहुल रणवीर, सेदहा मुखिया, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार, मनोज सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष मंटू सिंह, अनिल मौआर, राजेश गुप्ता सहित कई लोग थे।

- Advertisment -

Most Popular