Friday, April 18, 2025
No menu items!
Homeराजनीतशिवानंद तिवारी ने कहा भाजपा बिहार को लेकर डरी हुई है

शिवानंद तिवारी ने कहा भाजपा बिहार को लेकर डरी हुई है

Shivanand Tiwari Bihar: राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर बिहार के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। शिवानंद तिवारी ने कहा की लोकसभा के अगले चुनाव में बिहार में पिछले चुनाव के नतीजे के उलट जाने की संभावना से भाजपा डरी हुई है । अमित शाह जी ने अपनी सभा में बिहार के लिए अपमान जनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

उस सभा में उन्होंने बिहार की सरकार को दंगाइयों की सरकार कहा। उन्होंने (Shivanand Tiwari Bihar) यह भी कहा कि लोग मारे जा रहे हैं। जबकि बिहार सरकार की ओर से बताया गया कि सासाराम और बिहार शरीफ़ में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालाँकि यह मौत भी दुखद है. बिहार की सरकार का मानना है कि दोनों जगहों का दंगा गंभीर साज़िश का परिणाम है. सरकार ने कहा है कि यह जाँच कर रही है और जल्दी इस साज़िश का पर्दाफ़ाश करेगी ।

Bharat sir
Bharat sir

देश के गृहमंत्री ने बिहार की हालत की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री से बात नहीं किया. बल्कि राज्यपाल से हालत का जायज़ा लिया. गृहमंत्री जी भूल गए कि बिहार में भी एक सरकार है. हमारे देश में शासन का संघीय ढाँचा है. संविधान में केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारों की स्पष्ट सूची बनी हुई है. उनको याद रखना चाहिए था कि जैसे दिल्ली में मोदी जी की सरकार है उसी प्रकार बिहार में नीतीश जी की सरकार है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

दरअसल भाजपा बिहार को लेकर डरी हुई है। वह 2015 भूल नहीं पा रही है. उस समय भी लालू-नीतीश का गठबंधन बना था. नतीजा हुआ कि मोदी जी और अमित शाह जी बिहार की गली गली का ख़ाक छानते रहे। लेकिन दो तिहाई बहुमत से बिहार में उस गठबंधन की सरकार बनी थी. इस मर्तबा इस गठबंधन में वाम पार्टियाँ भी जुड़ गई हैं।

लोकसभा के अगले चुनाव में मोदी जी की सरकार देश में बन पायेगी या नहीं यह बिहार से तय होने वाला है। बिहार का मौजूदा महा गठबंधन लोकसभा के पिछले नतीजा को उलट देने वाली स्थिति में दिखाई दे रहा है। भाजपा को डर है कि ऐसा हो गया तो देश में अगली सरकार उनके लिए बना पाना मुमकिन नहीं हो पाएगा। अमित शाह जी भाषा पर इसी डर का प्रभाव दिखाई दे रहा था

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular