Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतलालू यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने कहा ग़ज़ब पलटी मारी है...

लालू यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने कहा ग़ज़ब पलटी मारी है मोदी जी ने !

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने कहा की ग़ज़ब पलटी मारी है मोदी जी ने ! अब कह रहे कि मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं बचपन में ईद मनाता था

Shivanand Tiwari – PM Modi: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने कहा की ग़ज़ब पलटी मारी है मोदी जी ने ! अब कह रहे कि मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं बचपन में ईद मनाता था

  • हाइलाइट :- Shivanand Tiwari – PM Modi
    • ग़ज़ब पलटीमार हैं मोदी जी . इसकी वजह क्या है ? शिवानन्द

खबरे आपकी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने कहा की ग़ज़ब पलटी मारी है मोदी जी ने ! अब कह रहे कि मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं बचपन में ईद मनाता था. मुसलमान के घर से मेरे घर खाना आता था. ज़्यादा बच्चे का मतलब मुसलमान नहीं होता.अगर मैं भेद करूँगा तो योग्य नहीं रह जाऊँगा. उन्होंने कहा कि 2002 से मेरी छवि ख़राब की गई.

Republic Day
Republic Day

ग़ज़ब पलटीमार हैं मोदी जी . इसकी वजह क्या है ? अभी तक जितने चरण के चुनाव हुए हैं उनमें हर जगह भाजपा घटती नज़र आ रही . जिन लोगों ने देश में घूम घूम कर लोग से बात की है उन सभी लोगों का आकलन है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलने जा रहा . बल्कि कुछ लोगों का तो मानना है कि भाजपा गठबंधन को ही बहुमत नहीं मिलने वाला है.
लेकिन मोदी जी की इस उलटबांसी से क्या चुनाव का रूख बदल जाएगा !

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शिवानंद तिवारी ने कहा की इस चुनाव अभियान में या इसके पहले मोदी जी और उनकी पार्टी के नेताओं ने सिर्फ़ नकारात्मक बातें कीं हैं. 2002 से यानी गुजरात में इनके नेतृत्व में जो पहला चुनाव हुआ था उसके बाद आज तक मोदी जी या उनके सहयोगियों ने जनता के समक्ष कभी रोज़ी रोटी की बात ही नहीं की. क्या किया है और क्या करेंगे इसकी चर्चा भी इन लोगों की बातों में नहीं होती है.

जनता के समक्ष सिर्फ़ हिन्दुस्तान पाकिस्तान, हिंदू और मुसलमान के अलावा कोई सकारात्मक बात कही ही नहीं .
इसलिए सिर्फ़ मुसलमान ही नहीं बल्कि देश भर के पिछड़े, दलित, आदिवासी तथा उदारवादियों ने तय कर लिया है कि देश, संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए इनको गद्दी से उतार देना है. शिवानन्द

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular