Shivraji Tola: भोजपुर जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवराजी टोला गांव में मंगलवार की देर रात बारात में नाच के दौरान उपजे विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को चाकू मार दी गई।
- हाइलाइट्स: Shivraji Tola
- लड़की के चचेरे भाई व उसके दोस्तों पर चाकू मारने का लगा आरोप
- घायल का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
- धनगाई थाना क्षेत्र के शिवराजी टोला गांव में मंगलवार की देर रात की घटना
आरा: भोजपुर जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवराजी टोला गांव में मंगलवार की देर रात बारात में नाच के दौरान उपजे विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को चाकू मार दी गई। घायल युवक को दाहिने साइड कमर पर चाकू मारी गई है। उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते शादी में खुशी का माहौल सन्नाटे में बदल गया। जानकारी के अनुसार घायल बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांटे गांव निवासी श्रीकांत यादव का 32 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव उर्फ लल्लू यादव है। वह दूल्हे का बड़ा भाई है।
इधर, दूल्हे का बड़ा भाई राजकुमार यादव उर्फ लल्लू यादव ने बताया कि वह अपने छोटे भाई देव कुमार यादव का बारात लेकर धनगाई थाना क्षेत्र के शिवाजी टोला निवासी संतोष यादव के यहां आया था। उनके द्वारा ही बारात में नाच प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया था। दरवाजे पर बारात लगने के बाद उसके परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने चले गए। वह नाच देख रहा था। तभी लड़की का चचेरा भाई व उसके अन्य दोस्त वहां आ गए और स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के साथ डांस करने लगे। जब उसने कहा कि यह ठीक बात नहीं है। आप लोग नीचे उतर कर नाचिए।
इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद लड़की के चचेरे भाई व उसके दोस्तों द्वारा पहले उसकी जमकर पिटाई कर की गई। जब वह भागने का प्रयास करने लगा, तो उनके द्वारा उसे चाकू मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही दूसरी तरफ जख्मी दूल्हे के बड़े भाई राजकुमार यादव उर्फ लल्लू यादव ने नाच के दौरान हुए विवाद को लेकर लड़की के चचेरे भाई व उसके साथ रहे दोस्तों पर मारपीट व चाकू मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
सूचना पाकर धनगाई थानाध्यक्ष रितेश दुबे पुलिस बल के साथ आरा शहर के निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन डॉ.विकास सिंह ने बताया कि युवक को दाहिने साइड नाभि के नीचे चाकू लगी थी। इससे खून काफी बह गया था। उसकी छोटी व बड़ी आंत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऑपरेशन कर इमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।