Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटशोएब अख्तर ने कहा आज का क्रिकेट फ्रॉड क्रिकेट है

शोएब अख्तर ने कहा आज का क्रिकेट फ्रॉड क्रिकेट है

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज हैं - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने कहा मैं सचिन तेंदुलकर की इसलिए इज्जत करता हूं, क्योंकि उन्होंने उस दौर में रन बनाए जब असल मायनों में बॉलर हुआ करते थे।

खबरे आपकी क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले शोएब अख्तर ने कहा है, आज का क्रिकेट फ्रॉड क्रिकेट है। इसमें अगर आप 30 हजार रन भी बना लीजिए, तब भी उसका कोई मतलब नहीं है। मैं सचिन तेंदुलकर की इसलिए इज्जत करता हूं, क्योंकि उन्होंने उस दौर में रन बनाए जब असल मायनों में बॉलर हुआ करते थे। आज वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, ब्रेट ली, जैक्स कैलिस, लांस क्लूजनर, मिचेल जॉनसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे कैलिबर का एक भी गेंदबाज नहीं है।

BK

मैच के दौरान 3 बार बल्लेबाजों को पावरप्ले का फायदा उठाने का मौका मिलता है। दो बार गेंद बदली जाती है। इस दौर में रिवर्स स्विंग के बगैर रन बनाना बहुत आसान है। इसलिए सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज हैं। फ्रॉड क्रिकेट खेल कर अगर कोई रन के मामले में उनसे आगे निकल जाता है, तो भी वह सचिन तेंदुलकर नहीं बन सकता। यह हकीकत है और इसे सबको स्वीकार करना चाहिए। शोएब अख्तर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दें। क्या आपको भी लगता है कि आज का क्रिकेट फ्रॉड क्रिकेट है?

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पढ़ें :- क्रिकेट की ताजा खबर । Cricket के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular