Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटशुभमन गिल काट सकता है केएल राहुल का पत्ता

शुभमन गिल काट सकता है केएल राहुल का पत्ता

फॉर्म में चल रहे शुभ मन गिल काट सकते है के एल राहुल का थर्ड टेस्ट मैच से पता , हरभजन सिंह ने अपनी राय देते हुए ये कहा की जिस तरह से के एल राहुल से उपकप्तानी छीन ली गई इससे यह पता चलता है की शुभमान गिल को अगले टेस्ट मैच जो इंदौर में होनेवाली है के एल राहुल के जगह रिप्लेस किया जाएगा

काफी दिनों से फ्लॉप चल रहे है केएल राहुल

केएल राहुल काफी दिनों से अपने फॉर्म को ले के फैन्स के सवालों से घिरे हुए है हर कोई अब यहीं सवाल कर रहा है की इतने खराब फॉर्म में चलने के वावजूद भी टीम इंडिया का हिस्सा क्यों है ?

दिल्ली टेस्ट खत्म होने के बाद ही टीम इंडिया ने अगले मैचों के लिए के एल राहुल से उपकप्तानी का नाम हटा दिया है । केएल राहुल पिछले 2 टेस्ट मैच के तीन पारियों में केवल 38 रन ही बना पाए जिसमे 20, 17 एंड 1 है।
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत करते हुए यह भी कहा की के एल राहुल एक क्वालिटी खिलाड़ी जो की आप सब जानते है लेकिन इस समय वह अपने फॉर्म को ले के काफी जूझ रहे है और जिस तरह से टीम इंडिया ने उनके उपकप्तान का टैग हटा दिया उससे तो यही पता चलता है की इंडिया टीम shubman गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखना चाहती है जब किसी के साथ उपकप्तानी का टैग हटा दिया जाता है तो उसे प्लेइंग इलेवन से हटाने में कोई कोई समस्या नही होती लेकिन जब आपके ऊपर उपकप्तान का टैग लगा हो फिर आप परफॉर्म करे या ना करे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता ।

Shubman गिल ने शतकीय पारी खेल के तोड़े कई सारे रिकॉर्ड

shubman गिल ने IND v NZ के मैच में कई सारे रिकॉर्ड बनाकर फैंस और दिगज को भी किया अपना दीवाना, shubman गिल ने अपने तूफानी पारी 63 बॉल्स में 126 रनो की बौछार लगाकर जीता फैंस का दिल, जिसे किवी टीम सपनो ने भी याद किया करेगी ।
Shubman गिल ने पहले 35 बॉल पे फिफ्टी बनाए फिर उसके बाद अगले उन्नीस बाल में ही अपने शतक पूरे कर लिए उनका ये 200 का स्ट्राइक रेट था।

- Advertisment -

Most Popular