Bihiya railway station: हाजीपुर जोन के जीएम व दानापुर रेलमंडल के डीएम के होने को लेकर रेल कर्मियों में मचा रहा हड़कंप
- अप व डाउन रेल ट्रैक के सिग्नल सिस्टम में खराबी
- नॉन स्टॉप ट्रेन व पैसेंजर ट्रेनों को मेमो देकर रवाना किया गया
Bihar/Ara/Bihiya: दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन की अप व डाउन रेल ट्रैक के सिग्नल सिस्टम में सोमवार को खराबी आने से नॉन स्टॉप ट्रेन व पैसेंजर ट्रेनों को मेमो देकर रवाना किया गया जिससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार Bihiya railway station अप लाईन में सिग्नल में आयी खराबी के कारण 19314 अप पटना-इंदौर एक्सप्रेस और 12792 अप दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस बिहिया में कुछ देर तक खड़ी रहीं जिन्हें बाद में मेमो देकर रवाना किया गया।
वहीं डाउन लाईन के स्टार्टर सिग्नल में खराबी आ जाने के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर पटना तक जाने वाली 03294 डाउन ईएमयू ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही जिसको लेकर रेल महकमे में हड़कंप मचा रहा।
बताया जाता है कि डाउन में आने वाली मगध एक्सप्रेस में सवार हाजीपुर जोन के जीएम व दानापुर रेलमंडल के डीएम के होने को लेकर रेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। बाद में ईएमयू को मेमो देकर रवाना किया गया और फिर आनन-फानन में रेल सिग्नल को दुरूस्त किया गया तब जाकर स्थिति सामान्य हो पायी। इस दौरान रेलयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।