Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर के सिकरहट्टा थाना पुलिस को छापेमारी के दौरान मिली बड़ी उपलब्धि

भोजपुर के सिकरहट्टा थाना पुलिस को छापेमारी के दौरान मिली बड़ी उपलब्धि

Sikarhatta police ने सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी निवासी स्व. ईश्वर पासी के पुत्र शत्रुघ्न पासी एवं जय किशुन सिंह के पुत्र अनीश कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Sikarhatta police ने सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी निवासी स्व. ईश्वर पासी के पुत्र शत्रुघ्न पासी एवं जय किशुन सिंह के पुत्र अनीश कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

  • हाइलाइट :- Sikarhatta police
    • छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढे दो अपराधकर्मी
    • 4 अवैध आग्नेयास्त्र, 2 जिंदा कारतूस एवं 15 खोखा एवं दो मोबाइल बरामद

आरा/सिकरहटा: भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से चार अवैध अग्नेयास्त्र, दो जिंदा कारतूस एवं 15 खोखा बरामद हुआ। इसकी जानकारी एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि 8 जून‌ को समय करीब 6 बजकर 5 बजे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सिकरहट्टा थानान्तर्गत ग्राम पनवारी निवासी शत्रुध्न पासी अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु सिकरहटा थानाध्यक्ष पुअनि रौशन कुमार के नेतृत्व में पुअनि प्रफुल्ल कुमार, प्रपुअनि विवेक कुमार, सअनि मुकेश कुमार एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्यों ही शत्रुध्न पासी के घर के पास पहुंचे, तो पुलिस की टीम को देखकर 1 व्यक्ति भागने लगा, जिसे शस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़कर पकडा गया और उसके घर का तलाशी लिया गया, तो उनके घर से दो एकनाली बंदूक, 1 दोनाली बंदूक, 1 देशी कट्टा, 15 खोखा, 2 जिंदा कारतूस एवं 02 मोबाईल बरामद किया गया।

इस दौरान पुलिस ने सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी निवासी स्व. ईश्वर पासी के पुत्र शत्रुघ्न पासी एवं जय किशुन सिंह के पुत्र अनीश कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सिकरहट्टा थाना में गिरफ्तार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular