Silver Jubilee Celebration: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा।
- हाइलाइट : Silver Jubilee Celebration
- विभिन्न विधाओं का 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा आयोजित
- वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति डाॅ.शैलेंद्र चतुर्वेदी करेंगें कार्यक्रम का उद्घाटन
- विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने दी जानकारी
आरा: शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। इसके तहत 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभिन्न विधाओं का होगा, जिसमें कला एवं शिल्प प्रशिक्षण, साहित्य, संस्कृति, योग-व्यायाम एवं खेलकूद होगा।
कार्यक्रम विभिन्न चरणों में संपन्न होगा। रजत जयंती समारोह के अवसर पर 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 24 अक्टूबर (गुरुवार) को विद्यालय के जुबली हॉल में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. कन्हैया बहादुर सिन्हा करेगें।
विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर रुप-रेखा तयकर ली गई है। वही तैयारियां अंतिम चरण में है। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी रजत जयंती समारोह को सफल बनाने में लगे हुए हैं। वहीं छात्र-छात्राओं में भी कार्यक्रम के आयोजन को लेकर काफी उत्साह एवं जोश है।