Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeपटना-बक्सर फोरलेन पर लूटपाट करने में दो अपराधी गिरफ्तार

पटना-बक्सर फोरलेन पर लूटपाट करने में दो अपराधी गिरफ्तार

Singhhi Loot – criminal arrested in Bhojpur: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के जरिए सबसे पहले सकड्डी निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। बताया कि लूटा गया एक मोबाइल उसने अपने पिता को दिया है। वहीं दो अन्य मोबाइल और लूटी गयी एक बाइक मनिछपरा निवासी सूरज राय के पास होने की बात कही गयी। उसके बाद सूरज राय के घर छापेमारी की गयी। वहां से लूटे गये मोबाइल के साथ सूरज के पिता कमलेश राय को गिरफ्तार किया गया।

  • फोरलेन पर टैंकर सवार लोगों से लूटपाट करने में दो अपराधी गिरफ्तार
  • नगर थाना क्षेत्र के सिंगही के नजदीक ओवरब्रिज के पास 12 की रात हुई थी लूट
  • दोनों की गिरफ्तारी से लूट की एक अन्य घटना का भी हुआ खुलासा
  • अपराधियों के पास से लूट गया एक मोबाइल बरामद, दो लुटेरों की तलाश

Bihar/Ara: पटना-बक्सर फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र के सिंगही के समीप टैंकर सवार लोगों से लूटपाट करने में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। इनकी गिरफ्तारी से बाइक लूट की एक अन्य घटना का भी खुलासा हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी संतोष राय का पुत्र विकास कुमार और बड़हरा थाना क्षेत्र के मनिछपरा गांव निवासी श्रीदास राय का पुत्र कमलेश राय हैं।

एसपी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12-13 अप्रैल की रात फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के समीप लूटपाट की गयी थी। बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक टैंकर सवार लोगों से हथियार के बल पर पांच हजार रुपए नगद, तीन मोबाइल और सोने का एक लॉकेट लूट लिया गया था। उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एएससी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।

तकनीकी और लोकल इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ में दो अन्य लुटेरों का भी नाम सामने आया है। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष संजीव कुमार और डीआईयू के अफसर एवं जवान शामिल थे।

Singhhi Loot – criminal arrested: लूट के बाद बदमाशों ने अपने पिता को दे दिया था मोबाइल

टैंकर सवार लोगों से लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने मोबाइल अपने-अपने पिता को दे दिया था। उसमें एक मोबाइल लूट में शामिल एक अपराधी के पिता के पास से बरामद कर लिया गया है। हालांकि दो अन्य मोबाइल और पूर्व में लूटी गयी बाइक की बरामदगी को पुलिस छापेमारी कर रही है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के जरिए सबसे पहले सकड्डी निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। बताया कि लूटा गया एक मोबाइल उसने अपने पिता को दिया है। वहीं दो अन्य मोबाइल और लूटी गयी एक बाइक मनिछपरा निवासी सूरज राय के पास होने की बात कही गयी। उसके बाद सूरज राय के घर छापेमारी की गयी। वहां से लूटे गये मोबाइल के साथ सूरज के पिता कमलेश राय को गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है 12 अप्रैल की रात पटना से तेल लेकर कैमूर जा रहा टैंकर फोरलेन पर ओवरब्रिज के पास खराब हो गया था। तभी अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर टैंकर मालिक चंदन और चालक से लूटपाट की गयी थी।

लूट और हत्या के प्रयास का पहले से भी केस

फोरलेन पर लूट पाट करने में गिरफ्तार विकास कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी के अनुसार उसके खिलाफ कोईलवर थाने में लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। पूछताछ में उसने पूर्व में बामपाली-कायमनगर रोड पर बाइक लूट की घटना को अंजाम देने की भी बात स्वीकार की है। अन्य थानों से संपर्क कर उसका इतिहास खंगाला जा रहा है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular