Bijay murder case-मृतक के आश्रित को प्रभारी सीओ ने दिया मुआवजे का चेक
माले नेता पुत्र हत्याकांड में एसआईटी के हाथ लगे अहम सुराग, छापेमारी जारी
खबरे आपकी आरा। माले नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद के पुत्र विजय कुमार की हत्या से आक्रोशित माले समर्थकों एवं स्थानीय लोगों द्वारा शिवगंज चौक के समीप रोड जाम कर दिया गया। इससे वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया। रोड जाम के दौरान माले समर्थक मृतक के आश्रित को मुआवजा देने, हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने आदि की मांग कर रहे थे।
सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ हिमांशु एवं प्रभारी अंचलाधिकारी आरा सदर पूर्णेन्दु कुमार वर्मा जामस्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के आश्रित को 1 लाख 20 हजार रुपये का चेक तथा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के समीप चाय की दुकान नगर निगम के माध्यम से बनवा कर मृतक के आश्रित को देने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। इस दौरान नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।
Bijay murder case-बता दें कि माले नेता के पुत्र हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग हासिल हुए हैं। उसके आधार पर एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लेगी।
पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह
पढ़ें- जब काशी विश्वविद्यालय को अस्पताल बना देने की धमकी दी थी गवर्नर ने.