Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में सिवान के सब्जी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सनसनी

भोजपुर में सिवान के सब्जी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सनसनी

इलाज के दौरान जख्मी ने सदर अस्पताल में तोड़ा दम

आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव मोड़ के समीप शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने सिवान के सब्जी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक सिवान जिला के नबीगंज थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र बुटन कुमार उर्फ इंद्रजीत कुमार है। वह पेशे से थोक सब्जी व्यवसायी है। बताया जाता है कि वह सिवान से रोहतास जिले के कच्छवां थाना क्षेत्र के कच्छवां बाजार सब्जी खरीदने गया था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव मोड़ के समीप शनिवार की रात घटी घटना

रात में पिकअप पर सब्जी लोड कर वापस लौट रहा था। उसी बीच खनगांव मोड़ के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और गाड़ी रोककर हमसे पैसा मांगने लगे। पैसा देने से इंकार करने पर बदमाशों ने पहले मारपीट की। इसके बाद बुटन कुमार उर्फ इंद्रजीत कुमार को गोली मार दी। दाहिने जांघ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही चांदी थाना इंचार्ज मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान जख्मी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ई. संजय शुक्ल का राष्ट्रभक्तों को संदेश

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular