जिले के चांदी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित बालू घाट से पकडे़ गये सभी अपराधी
दो देसी कट्टा, 12 गोलियां, छह मोबाइल व दो बाइक भी बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में एक फरारी भी शामिल, सभी से पूछताछ जारी
आरा। भोजपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक बडी उपलब्धि हासिल की। टीम ने अतंरराज्यीय गिरोह के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल व दो बाइक बरामद की गयी है। सभी को जिले के चांदी थाना क्षेत्र विषषुणपुर सोन नदी के किनारे घाट नं-4 से गिरफ्तार किया गया। सभी बदमाश किसी बडे अपराध की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार बदमाश झारखंड व बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं। इनमें झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी राजदेव यादव, पटना के रनिया तालाब थाना क्षेत्र के एकबालगंज निसरपुरा निवासी संजित कुमार, लालेश्वर यादव, भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ विकास कुमार, जोकटा गांव निवासी धीरेन्द्र उर्फ रूबी और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी मुन्ना सिंह शामिल हैं। धीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी चांदी थाना क्षेत्र के एक मामले का फरारी है।
चलती ट्रैक्टर से गिरकर बुजुर्ग की मौत
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने इसकी जानकारी दी। बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की चांदी के विषुणपुर स्थित सोन नद किनारे घाट नंबर चार पर कुछ बदमाश बडे अपराध की योजना बना रहे हैं। इस आधार पर आरा सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व मे टीम बनाकर छापेमारी की गयी। टीम ने बिना मौका गवाएं तब सभी छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से दो देशी कट्टा, 315 बोर के 11 जिन्दा कारतूस, 7.62 एमएम की एक गोली, दो बाइक व छह मोबाइल बरामद किये गये। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।