Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsसरकारी गोदाम से साठ बोरा चावल की चोरी, एक गिरफ्तार

सरकारी गोदाम से साठ बोरा चावल की चोरी, एक गिरफ्तार

आरा शहर की बाजार समिति स्थित गोदाम की खिड़की तोड़ साठ बोरा चावल चोरी कर ली गयी। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। वह गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव का पंकज कुमार है।

IPS हरकिशोर राय भोजपुर के नए एसपी बनाए गए

इस सिलसिले में गोदाम के सहयक प्रबंधक अरुण कुमार के बयान पर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें कहा गया है कि सहायक प्रबंधक गोदाम का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान गोदाम संख्या पांच की खिड़की तोड़ कर साठ बोरा चावल चोर कर लिये जाने की बात सामने आयी।

निरीक्षण के दौरान एक शख्स संदिग्ध हालत में गोदाम के पास देखा गया।इस पर सहायक प्रबंधक ने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू की, तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके बाद पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बाजार समिति स्थित गोदाम से अक्सर चावल की चोरी होती है।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

पुलिस टीम पर हमला करने में प्राथमिकी, धरपकड़ तेज,13 नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोग आरोपित

कार सवार चांदी तस्करों को छोड़ने के आरोप में धिरे दोनों जमादार सस्पेंड

- Advertisment -

Most Popular