Floods in Bhojpur-प्रशासन के द्वारा 5 सरकारी एवं 11 निजी नावों का संचालन बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में कराया गया
शाहपुर अंचल के लच्छुटोला एवं दामोदरपुर पंचायत पूर्ण रूप से प्रभावित
भोजपुर जिलान्तर्गत बाढ़ क्रम में की जा रही कार्रवाई
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले में बाढ़ से अब तक शाहपुर अंचल के लच्छुटोला एवं दामोदरपुर पंचायत पूर्ण रूप से प्रभावित हैं। वही बहोरनुपर, सुहियां, गौरा एवं करजा पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है। जिले के बड़हरा अंचल अंतर्गत नेकनामटोला, ख्वासपुर, नथमलपुर एवं एकवना पंचायत बाढ़ से आंशिक रूप से प्रभावित हैं। बाढ़ से अब तक जिले के 38 गांव प्रभावित हुएं है। जिला प्रशासन के द्वारा 5 सरकारी एवं 11 निजी नावों का संचालन बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के प्रभावित व्यक्तियों के उपयोग हेतु कराया जा रहा है।
पढ़े-अब डरावना लगने लगा है बाढ़ का पानी दियारांचल के कई गांवों में घुसा,मिट्टी कटाव से दहशत
अंचलाधिकारी, बड़हरा एवं शाहपुर को निर्देश दिया गया है कि वे बाढ़ ग्रसित पंचायतों में प्रभावित आबादी को आवश्यकता के अनुरूप सरकारी सहायता उपलब्ध करायेंगे। सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी अपने-अपने अंचल क्षेत्रांतर्गत तटबंधों पर सतत् निगरानी रखेंगे, ताकि बाढ़ के बढ़ने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया
Floods in Bhojpur-शाहपुर एवं बड़हरा के सीओ को निर्देश दिया गया कि यदि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा राहत केन्द्र / सामुदायिक रसोई के संचालन सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर आपदा राहत केन्द्र का संचालन प्रारंभ किया जा सके।
पढ़े-छापेमारी करने गई भोजपुर पुलिस टीम पर बालू माफियाओं का हमला,आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त