Pipra Jagdish village: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
- हाइलाइट्स: Pipra Jagdish village
- बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश गांव की मंगलवार दोपहर की घटना
- मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोका
- सीओ और थानाध्यक्ष के आश्वासन पर शांत हुआ गुस्सा
आरा/बिहिया: भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। आलू की फसल के बचाव को खेत के चारों ओर लगाये गये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। मृत युवक स्व. सुरेश पंडित का 25 वर्षीय पुत्र सोनू पंडित था।
इधर, घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से पुलिस को रोक दिया गया। लोग खेत के चारों ओर करंट प्रवाहित तार लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर बिहिया सीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे। अधिकारियों के समझाने और आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
बताया जा रहा है कि सोनू पंडित गांव के पश्चिम बधार स्थित आलू के खेत के पास गया था। उसी दौरान वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि सोनू पंडित के पिता की कुछ वर्ष पहले करंट लगने से ही मौत हुई थी।
सोनू के परिवार में पत्नी और बच्चियां हैं। सोनू चार भाइयों में मांझिल था। उसके छोटे भाई की शादी तय थी। इसी साल मार्च माह में तिलक और बारात थी। हादसे के बाद उसके घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।