Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यवाहन चेकिंग में किशोर के पकड़े जाने पर अभिभावक के खिलाफ होगी...

वाहन चेकिंग में किशोर के पकड़े जाने पर अभिभावक के खिलाफ होगी कार्रवाई

Crime Seminar Fuha-बड़हरा के फूहां में सोन नदी के तट पर एसपी ने की क्राइम मीटिंग

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिया अफसरों को टास्क

गंभीर कांड के अपराधियों के बेल बांड और जमानत लेने वालों का होगा सत्यापन

किसी वारदात में इस्तेमाल हथियार का लाइसेंस रद्द करने के प्रस्ताव का निर्देश

खबरे आपकी आरा। भोजपुर में अब गंभीर कांडों में शामिल अपराधियों और उनकी जमानत लेने वालों पर भी शिकंजा कसने वाला है। इसके लिये इन अपराधियों के बेल बांड और जमानतदारों का सत्यापान किया जायेगा। शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में एसपी विनय तिवारी द्वारा अफसरों को इसे संबंध में निर्देश दिया गया। उन्होंने अफसरों को प्राथमिकता के तौर पर सत्यापन कराने को कहा। इसके अलावे एसपी द्वारा किसी भी वारदात में इस्तेमाल अनुज्ञप्तिधारी हथियार का लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। कहा कि चाहे मामला हत्या का हो, हत्या का प्रयास का हो या 27 आर्म्स एक्ट का। सभी मामलों में इस्तेमाल हथियार का लाइसेंस रद्द कराया जायेगा। पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

Crime Seminar Fuha-सोन नदी के तट पर घंटों चली मीटिंग में क्राइम कंट्रोल करने के साथ अपराधियों की धरपकड़ को लेकर कार्ययोजना भी भी तैयार की गयी। इस दौरान जुलाई 2021 की घटनाओं की साथ छह माह की हत्या और लूट कांडों की समीक्षा की गयी। आगामी पंचायत चुनाव के पूर्व तैयारियों की भी समीक्षा की गई। क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर विशेष रूप से हत्या और हत्या के प्रयास में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र क जमीन विवाद से जुड़े मामलों का पता कर त्वरित प्रभावकारी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। मीटिंग में सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल थे।

Crime Seminar Fuha
एसपी ने बड़हरा फूहां के सोन नदी के समीप की अपराध गोष्ठी

वाहन चेकिंग में किशोर के पकड़े जाने पर अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई

Crime Seminar Fuha-अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग में कार्य योजना तैयार की गयी है। इसके तहत थाननेदारों को अपने क्षेत्र के प्रमुख पांच अपराधियों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे  देशी-विदेशी शराब की बिक्री, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने का टास्क दिया गया। एसपी ने वाहन चेकिंग के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के पकड़े जाने पर अब उसके अभिभावक के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। साथ ही लंबित वारंट-कुर्की का त्वरित निष्पादन करने और बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

- Advertisment -

Most Popular