Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-1925 जुलाई को चलाया जाएगा विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान

25 जुलाई को चलाया जाएगा विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान

Special corona vaccination- अभियान में 40 हजार लोगों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य

विभाग द्वारा जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया टीका

23
23

खबरे आपकी आरा। कृष्ण कुमार भोजपुर जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र के नगर निकायों/ ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 40 हजार लोगों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य दिया गया है। कोरोना के दूसरी लहर में यह पाया गया था कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण अधिक था एवं इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्र के लोगों की मृत्यु भी अधिक हुई थी। इसलिए 31 जुलाई तक सभी शहरी क्षेत्र के नगर निकायों को कोरोना टीकाकरण से शत-प्रतिशत आच्छादित करने हेतु लगातार कदम उठाये जा रहे हैं।

Special corona vaccination
भोजपुर में 25 जुलाई को चलाया जाएगा विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान

पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे

Special corona vaccination कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिले के सभी शहरी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम द्वारा लगातार टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं । जिले में प्रतिदिन लगभग 150 से ऊपर आरटीपीसीआर एवं लगभग 300 से अधिक एंटीजन जंच किये जा रहे हैं। सभी जिलावासियों से अपील है कि विशेष टीकाकरण अभियान में अपने निकटतम टीका केन्द्र पर जाकर कोरोना टीका लगवायें। कोरोना के संभावित तीसरी लहर को यदि रोकना है तो अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण करायें एवं यदि किसी को कोरोना का लक्षण है, तो छिपाये नहीं बल्कि तुरंत जांच करायें, लक्षण को छिपाने से दूसरे सदस्यों में भी कोरोना फैलता है एवं कोरोना का चेन बनते जाता है।

पढ़ें- कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की लूट-चार से पांच राउंड फायरिंग

भोजपुर जिले में अब तक 487245( चार लाख सतासी हजार दो सौ पैंतालीस) लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

क्रम सं.प्रखंड का नामटीकाकरण संख्या
01 अगिआंव 22490
02आरा सदर168800
03बडहरा33909
04बिहिया25000
05चरपोखरी16216
06गडहनी17651
07जगदीशपुर27844
08कोईलवर28043
09पीरो27158
10सहार15903
11संदेश21751
12शाहपुर35007
13तरारी18893
14उदवन्तनगर28550
भोजपुर जिले में अब तक 487245( चार लाख सतासी हजार दो सौ पैंतालीस) लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है

पढ़ें- कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की लूट-चार से पांच राउंड फायरिंग

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!