Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeकारोबारस्मृति फूड प्लाजा में लोगों को दिया जा रहा खास ऑफर

स्मृति फूड प्लाजा में लोगों को दिया जा रहा खास ऑफर

Offer Smriti Food Plaza-रेस्टोरेंट की तरफ से दिया जा रहा है 50% की छूट

खबरे आपकी बिहार/आरा: Offer Smriti Food Plaza आरा शहर के करमन टोला स्थित शिवांस स्मृति फूड प्लाजा द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गये लॉकडाउन पीरियड में खास ऑफर दिया जा रहा है।  स्मृति फूड प्लाजा के प्रोपराइटर कृष्ण मोहन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में हमारे रेस्टोरेंट की तरफ से 50 प्रतिशत ऑफ कर दिया गया है।

इसके अंतर्गत अस्पताल के चिकित्सक, कर्मी, नर्स, पुलिस के जवान, बैंक के कर्मचारी, ट्रांसपोर्ट कार्य में लगे हुए ऑफिस स्टाफ एवं अन्य लोगों को यह सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। या जो लोग खाना नहीं बना सकते ले सकते हैं। इसके अंतर्गत चावल, दाल, रसदार सब्जी, सलाद का निर्धारित मूल्य 70 रुपये है। इसमें 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त

श्री अग्रवाल ने बताया की इस सुविधा के लिए आपको सेल्फ टेक होम सर्विस के अंतर्गत टिफिन या अन्य पैकिंग का समान लेकर आना होगा। यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक मिलेगा।

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular