vaccination in Bhojpur-भोजपुर जिलान्तर्गत जीविका के 27 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
- जिलाधिकारी ने की अपीलः विशेष टीकाकरण अभियान में सहयोग करें जिलेवासी
- आरा शहर के सभी वार्डों में किया जायेगा टीकाकरण, केन्द्रों की सूची जारी
- आरा शहरी क्षेत्रांतर्गत सांस्कृतिक भवन में प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा टीकाकरण
आरा। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जून को कोविड-19 टीकाकरण को तीव्र गति से कराने के उद्देश्य से 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकरण के अभियान की शुरूआत करेंगे। भोजपुर जिला अंर्तगत टीकाकरण अभियान को तीव्रता प्रदान करने के उद्देश्य से 21 एवं 22 जून 2021 को टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को टीकाकरण कराया जा सके।
पढ़े : उषा कंपनी के नाम पर बेचे जारहे 23 पंखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
vaccination in Bhojpur – भोजपुर जिलान्तर्गत जीविका के 27 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
टीकाकरण अभियान के तहत आरा शहर के सभी वार्डों में टीकाकरण किया जायेगा। भोजपुर जिलान्तर्गत जीविका के 27 केन्द्रों पर भी टीकाकरण किया जायेगा। आरा शहरी क्षेत्रांतर्गत सांस्कृतिक भवन में प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा।
पढ़े : नाच के दौरान एक युवक द्वारा तबातोड़ हर्ष फायरिंग- नाच देखने गए दो बच्चो को लगी गोली
जिलाधिकारी ने की अपीलः विशेष टीकाकरण अभियान में सहयोग करें जिलेवासी

भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि टीकाकरण अभियान में सहयोग करें तथा अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायें, ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव किया जा सके।
पढ़े : आजादी के 74 साल बाद भी-“रोड ना बनला के चलते जूतो-चप्पल अब हाथे में लेके चले के पड़त बा”
पढ़े : दोनों पक्षों के तीन लोगों की गयी जान-इमरान के बाद शबनम और सोनू हत्याकांड के फैसले की बारी



