Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeखेलवीर कुंवर सिंह स्टेडियम से खेल सामग्री की चोरी

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से खेल सामग्री की चोरी

Veer Kunwar Singh Stadium-वेंटिलेटर के सहारे ऑफिस में घुंसे चोर और ले भागे कीमती खेलकूद के सामान

नवादा थाना क्षेत्र के स्टेडियम स्थित डीएसओ ऑफिस की शनिवार रात की घटना

आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से शनिवार की रात करीब लाख रुपये की खेल सामग्री की चोरी कर ली गयी। चोरी की यह वारदात स्टेडियम स्थित डीएसओ ऑफिस में हुई। रोशनदान के सहारे घुसे चोर खेलकूद के कई कीमती सामान ले भागे। इसे लेकर नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सूचना मिलने पर नवादा थाना की पुलिस स्टेडियम पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Veer-Kunwar-Singh-Stadium
Veer-Kunwar-Singh-Stadium-वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से खेल सामग्री की चोरी

पढ़ें- अश्लीलता की हांडी में लोकप्रियता की खिचड़ी पकाते भोजपुरी गायक

डीएसओ ऑफिस की कार्यपालक सहायिका निधि कुमारी के अनुसार खेल पदाधिकारी से सूचना मिलने पर Veer Kunwar Singh Stadium पहुंची। तब प्लेट समेत करीब लाख रुपये के सामान गायब मिले। उन्होंने बताया गया कि रमना मैदान के आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार शनिवार की रात करीब एक बजे 15 से 20 की संख्या में चोर आये और स्टेडियम में प्रवेश कर सामान चुरा कर ले गये।

पढ़ें- किसके परामर्श से लालू यादव के पार्टी का नाम रास्ट्रीय जनता दल रखा गया था ?

उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा पिछले दरवाजे को तोड़ कर सभी प्लेट ले भागे। साथ ही अन्य खेल सामग्री की भी चोरी कर ली गयी है। बता दें कि स्टेडियम स्थित स्पोर्टस  पहले से ही शरारती तत्वों के निशाने पर रहा है। पूर्व में भी इस तरह की घटनायें हो चुकी है। वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

पढ़ें- बीसीसीआई ने क्या कहा अपने विदेशी खिलाडियों से ?

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular