Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे हादसे में दो की स्पॉट डेथ

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे हादसे में दो की स्पॉट डेथ

Accident near Auraiya Tola: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो को रौंदा, मौके पर मौत

पुलिस ने दोनो शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैयां टोला मोड़ के समीप शुक्रवार की रात घटी घटना

खबरे आपकी बिहार आरा। बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैयां टोला मोड़ के समीप शुक्रवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि एक युवक का शव पुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

Accident near Auraiya Tola: औरैयां टोला मोड़ के समीप दो की स्पॉट डेथ

औरैयां टोला मोड़ के समीप दुर्घटना में दो की स्पॉट डेथ

जानकारी के अनुसार मृतको में धनगाई थाना क्षेत्र के निवासी भगवान बिंद का 25 वर्षीय पुत्र धर्मपाल बिंद एवं मांझिल बिंद का 32 वर्षीय पुत्र भुअर बिन्द वाले बताया जा रहा हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम धर्मपाल बिंद अपने गांव के ही भुअर बिंद के साथ बाइक पर सवार होकर जरूरी काम से जगदीशपुर जाने के लिए घर से निकला था। तभी बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के औरैयां टोला मोड़ के समीप पीरो की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनो को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक शादीशुदा बताए जाते हैं। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

- Advertisment -

Most Popular