Wednesday, April 30, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभव्य कलश यात्रा के साथ शाहपुर में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

भव्य कलश यात्रा के साथ शाहपुर में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

सनातन सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता, सामुदायिक भावना के साथ सोमवार को निकाली गई श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की जलभरी कलशयात्रा निश्चित रूप से शाहपुर क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव रहा।

Kalash Yatra – Shahpur: सनातन सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता, सामुदायिक भावना के साथ सोमवार को निकाली गई श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की जलभरी कलशयात्रा निश्चित रूप से शाहपुर क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव रहा।

  • हाइलाइट्स: Kalash Yatra – Shahpur
    • श्रीलक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में निकली भव्य कलशयात्रा
    • प्रमुख चौकों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल रही तैनात
    • जलभरी यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में शाहपुर बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष सक्रिय दिखें

आरा/शाहपुर: सनातन सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता, सामुदायिक भावना के साथ सोमवार को निकाली गई श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की जलभरी कलशयात्रा निश्चित रूप से शाहपुर क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव रहा। भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य श्रीलक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में यह भव्य कलशयात्रा निकाली गई। नगर पंचायत शाहपुर के मिश्रवलिया मोड़ बालपर स्थित यज्ञमंडप से इस कलशयात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट जैसे जीवंत प्रतीकों के साथ-साथ बैंड-बाजे और वाहनों का एक विस्तृत काफिला शामिल था। काफिले के पीछे रथ की उपस्थिति ने इस आयोजन की भव्यता को और भी बढ़ा दिया।

Kalash Yatra - Shahpur - भव्य कलश यात्रा के साथ शाहपुर में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

वैदिक मंत्रोच्चार व यज्ञ मंडप की परिक्रमा के बीच माथे पर कलश लिए भगवा वस्त्र में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु पैदल बारह किलोमीटर तपती धूप में जयकारे के साथ पवित्र जलभरी के लिए निकले और सहजौली मठिया, लीलारी, नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालपुर, रतनपुरा धर्मावती नदी पहुंचे, जहां आचार्य, संत-महात्माओं के वैदिक मंत्रोच्चार और गंगा मां की पूजा-अर्चना के बाद पवित्र जलभरी की गई।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पवित्र जलभरी के बाद के बाद गोपालपुर पवट के रास्ते नपं के वार्ड-08 महविरा स्थान मोड़ होकर हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय, शाहपुर बाजार होते हुए दुर्गा माता मंदिर चौक से यज्ञस्थल पहुंच पुनः यज्ञ मंडप की परिक्रमा के पश्चात पवित्र जल को यज्ञ मंडप में रखा गया। अरणि मंथन के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई। संत उद्धव स्वामी जी महाराज, संत चतुर्भुज स्वामी जी महाराज समेत बड़ी संख्या में संत-महात्मा उपस्थित थे। देर शाम से परिक्रमा शुरू हो गयी है।

Kalash Yatra - Shahpur - भव्य कलश यात्रा के साथ शाहपुर में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू

महायज्ञ के कलशयात्रा में किये गये थे व्यापक प्रबंध

कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शर्बत, लड्डू, गाजा और टिकरी के साथ जल पिलाने की व्यवस्था की गई थी। कलशयात्रा के सफल, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर शाहपुर बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, सीओ रश्मि सागर, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत पूरी तरह सक्रिय रहें। कलशयात्रा के रूट, सहजौली मठिया मोड़ एवं प्रमुख चौकों पर तैनात दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ मौके पर रहकर जलभरी यात्रा को शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। एंबुलेंस एएनएम और अग्निशामक दस्ते की भी तैनाती रही। ड्रोन से सभी गतिविधियों का जायजा प्रशासन की ओर से लिया जा रहा था।

11 अप्रैल धर्म सम्मेलन में पहुंचेंगे देश-विदेश के संत

श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति 12 अप्रैल को है। इसके पूर्व 11 अप्रैल धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश-विदेश के संतों की उपस्थिति रहेंगी। साथ ही सांस्कृतिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। 12 को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ संपन्न होगा। महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष शारदानंद सिंह उर्फ गुड्डू यादव, कोषाध्यक्ष सतदेव पांडेय, सचिव शिवप्रसन्न यादव, पत्रकार संजय ओझा, दिलीप ओझा, विकास पांडेय, बुलेट लाल, कृष्णा जी, पिंटू जी, बाल्मीकि जी बबलू जी एवं समाजसेवी हीरा ओझा, देवदिनेश ओझा, मंटू ओझा, मुन्ना तिवारी, बंटी पांडेय, राकेश यादव, अंकित पांडेय, धन पांडेय, अजाद गुप्ता, रामदुलार यादव, मुन्ना यादव, राजू धानुक, वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, प्रतिनिधि भुटेली महतो, वार्ड पार्षद कामेश्वर राज, संजय गुप्ता, हरेन्द्र पंडित, शमशेर बहादुर पांडेय,प्रदूमन पांडेय,दीपक पांडे सहित अन्य भक्त अविराम विश्राम के योगदान दे रहे हैं।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular